मुखिया अपने पीछे छोड़ गए अपनी पत्नी के अलावे चार पुत्र एवं एक पुत्री
प्रतिनिधि विश्वास के नाम पकरीबरावां:शुक्रवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई अनुमानतः गुरुवार 13 जून की देर रात घटना को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार की सुबह गांव के समीप इंटर विद्यालय बुधौली के खेल प्रांगण में मुखिया का शव पाया गया है।जिसमे मुखिया के सर पर गोली मारकर हत्या की गई है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था नजदीक से कनपटी में गोली मारी गई है।
------------------
सूचना के बाद पहुंचे एसडीपीओ एवं बीडीओ
मुखिया की गोली मारकर हत्या की सूचना के बाद पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी एवं बीडीओ नीरज कुमार सहित पकरीबरावां थाना के प्रभारी थाध्याक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की कयास लगाया जा रहा है, कि यह घटना पंचायत की राजनीति से जुड़ा है। अब मामला जो भी हो पुलिस सभी बिंदुओं पर पहल करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
-----------------------
घटना स्थल पर अर्धनग्न अवस्था में मिला मुखिया का शव
घटनास्थल पर मुखिया का पैंट शर्ट शरीर के नीचे रखा मिला जबकि मोबाइल अंदरबियर में रखा पाया गया जिससे प्रतीत होता है कि मुखिया की हत्या कहीं और करके शव को स्कूल के पास लाकर रखा गया है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
----------------------
घटना के बाद परिजनों के करुण चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
अब केकर सहारे रहवे हो रजबा की करुण चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। जहां मृतक मुखिया की पत्नी सुशीला कुमारी दहाड़ मारकर रोते हुए पुलिस अधिकारी से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। वहीं पुत्री राधा कुमारी अपने पिता को याद कर बार बार बेहोश हो रही है, हर कोई दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की नसीहत दे रहे हैं। वही एसडीपीओ महेश चौधरी परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा की अपराधी चाहे जहां भी छुपे हों उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावे चार पुत्र और एक पुत्री को पीछे छोड़ गया है जिसके परवरिश की चिंता मृतक की मां को सता रही है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।
----------------------
दो टर्म से थे पप्पू मांझी पंचायत के मुखिया
बता दें कि पप्पू पिछले 2 टर्म से अनुसूचित सीट से मुखिया थे चर्चा है कि उनका पूरा कामकाज की देख रेख गांव के ही अमरेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति द्वारा किया जाता था मुखिया पप्पू एक सीधे-साधे किस्म के इंसान थे। उनका गांव की राजनीत से कोई लेना देना नहीं था मुखिया रहते हुए भी राजनीति से बहुत ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। ग्रामीण बताते हैं की उनका मूल घर कुटरी था वह अपने नन ससुराल में ही रहते थे। देर रात्रि को किसी का मोबाइल पर कॉल आने के बाद वह घर से निकले थे और फिर घर वापस नहीं आए सुबह में परिजनों को किसी ने घटना की जानकारी दी।
------------------
घटना को लेकर पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले कर रही पुछताछ
घटना के बाद एसडीपीओ महेश चौधरी के निर्देश पर दो लोगों को पकरीबरावां पुलिस ने हिरासत में ले पूछ ताछ कर रही है। जिसमे पंचायत के उप मुखिया अनुज पांडे एवं पप्पू मांझी के मोबाइल पर अंतिम कॉल करने वाले उनके मित्र शामिल हैं। इधर घटना को लेकर एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जो भी लोग हत्या में शामिल होंगे पुलिस वैसे लोगों को पकड़ने में जल्द ही कामयाब होगी तकनीकी अनुसंधान का प्रयोग किया जा रहा है।
Post a Comment