जनता दरबार में कुछ मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में कुल 64 आवेदन आया जिसमें कई मामलों का उप विकास आयुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-नल, भूमि विवाद, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।
जनता दरबार में थाना-हिसुआ, ग्राम-ओड़ो के मुकेश कुमार, थाना-रोह, ग्राम-रूखी के श्रीमती प्रतिमा कुशवाहा, थाना-हिसुआ, ग्राम-बस्ती विगहा के राजू शर्मा, थाना-नारदीगंज, पो0-मसौढ़ा, ग्राम-बरेव के दिव्यांग शैलेन्द्र कुमार, थाना-नारदीगंज, ग्राम-सिरपतिया के महेन्द्र चौहान, थाना-कौआकोल, ग्र्राम-महुडर के सबीरा खातुन आदि के द्वारा अपना-अपना आवेदन उप विकास आयुक्त के समक्ष दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।
आज की जनता दरबार में डीसीएलआर रजौली, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment