नवादा के नए डीएम ने लिया पदभार ग्रहण

👉

नवादा के नए डीएम ने लिया पदभार ग्रहण


 प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: शुक्रवार को नये डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणाय के कार्यालय प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण किया। जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किये। उन्होंने निवर्तमान डीएम प्रशांत कुमार सी.एच. से जिम्मेवारी ली। डीएम कार्यालय में आए और चार्ज का आदान-प्रदान किया। उन्होंने स्वागत के लिए सभी अधिकारी को धन्यवाद दिए।   

    नए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास के कार्याें को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे। जिले में जनता की अपेक्षाएं के अनुरूप कार्य करेंगे।  

     इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, डीसीएलआर नवादा एव रजौली, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीपीओ नवादा सदर के साथ-साथ जिले के अन्य पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post