बकसौती में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की ली जान, जांच मे जुटी पुलिस

👉

बकसौती में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की ली जान, जांच मे जुटी पुलिस




प्रतिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर: प्रखंड अंतर्गत नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बकसौती बाज़ार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद एक महिला की जान चली गई, मामला थाली थाना क्षेत्र के बकसौती बाजार का है जहां अवैध रूप से संचालित डॉ अजय कुमार की क्लिनिक मे बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जहां मौत के बाद डॉक्टर एवं सभी कर्मी क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गए

मृतक की पहचान थाली थाना क्षेत्र के ठकनी गांव निवासी अमीरक यादव की 35 वर्षीय पत्नी मंटू देवी की रूप मे किया गया। 

मृतक महिला के परिजन द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया जहां सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव व एस आई ललन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया

मृतक महिला के परिजन ने बताया कि मंटू देवी के पेट मे बराबर दर्द रहने के शिकायत पर  इलाज करवाने के लिए बकसौती बाजार के डॉ अजय कुमार के यहां रविवार को लाया गया जहां डॉ अजय कुमार द्वारा जांच करवाने के बाद बच्चेदानी में सुजन बताकर ऑपरेशन करने की बात कही, डॉ अजय कुमार के बात पर ऑपरेशन के लिए मंटू देवी को भर्ती कराया गया जहां झोलाछाप डॉक्टर अजय कुमार के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही के कारण बुधवार की देर रात्रि लगभग 12:00 तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई मंटू देवी की मौत होने के बाद डॉक्टर सहित कंपाउंडर क्लिनिक छोड़कर कर फरार हो गया

बताया जाता है कि डॉ अजय कुमार लगभग 10-12 वर्षों से बकसौती बाजार मे प्रैक्टिस करने के बाद इधर लगभग दो वर्षो से बकसौती बाजार मे ही एक किराए के मकान में क्लिनिक खोल ऑपरेशन करने का काम कर रहा था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बकसौती ही नहीं प्रखंड के कई स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टर के सहारे नर्सिंग होम चलाया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग इससे अब तक परे हैं। अवैध क्लिनिक का संचालन कर इलाज के नाम पर गरीब लोगों को लूटा जा रहा ह। यहां तक की डॉक्टर के सही जानकारी के अभाव में एवं क्लीनिक में किसी तरह की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीज की जान जा रही है। 

 थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि घटना से सम्बन्धित मृतक के परिजनों के द्वारा मिली सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है और क्लिनिक में ताला लगा दिया गया है।घटना से संबंधित अब तक आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी, इधर महिला की  मौत हो जाने से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है की मंटू देवी की 7 पुत्री एवं 1 पुत्र है। मां के मौत के बाद सभी बच्चे बेसुध हो रहे हैं. सर से मां का आंचल छिन जाने के बाद सभी बच्चे मां बिन बेसहारा हो गए

Post a Comment

Previous Post Next Post