मलबे से दबकर मौत मामले में नया मोड़, हत्या की प्राथमिकी दर्ज

👉

मलबे से दबकर मौत मामले में नया मोड़, हत्या की प्राथमिकी दर्ज


-मृतक की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ हिसुआ थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

-घर से बुलाकर ले जाने और मार डालने का लगाया गया है आरोप 

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ नरहट रोड नवबाग और गांधी टोला के समीप पुराने सिनेमाघर सविता चित्र मंदिर का छज्जा गिरने के बाद मलबे से अधेड़ की दबकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक व नवादा नगर के सिविल कोर्ट के सामने शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी वासुदेव विश्वकर्मा की पत्नी कंचन देवी ने हिसुआ थाना में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बरेव निवासी सुनील सिंह, उसकी पत्नी और नगर के मंगर बिगहा निवासी ठेकेदार युगल किशोर प्रसाद को नामजद आरोपित बनाया गया है। हिसुआ थाना को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी ने कहा कि सुनील सिंह व उसकी पत्नी घर आकर पति को बुलाकर साथ लेते गए। दिन में तकरीबन 4:30 बजे ठेकेदार युगल किशोर प्रसाद ने फोन कर बताया कि पति को चोट लग गई है। जिसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि पति की हत्या कर दी गई है और शव को मलबे से ढंक दिया गया है। प्रशासन की ओर से मंगाई गई जेसीबी के सहारे मलबे को हटाया जा रहा है। मलबा हटाने के बाद पति के शव को बाहर निकाला जा सका। घटनास्थल से सुनील सिंह, उसकी पत्नी और ठेकेदार युगल किशोर प्रसाद वहां से फरार थे। मृतक की पत्नी कंचन देवी का कहना है कि षडयंत्र के तहत पति की हत्या की गई है। 


आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, जाम

वासुदेव विश्वकर्मा की मौत के बाद परिजनों व उनके शुभचिंतकों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सिविल कोर्ट के समीप मुख्य पथ को जाम कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद लोगों ने एसपी आवास पहुंच कर प्रदर्शन किया और अविलंब आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में पुलिस की हस्तक्षेप पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इधर, हिसुआ थाना की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। 


क्या है घटनाक्रम

दरअसल, हिसुआ स्थित सविता चित्र मंदिर नामक सिनेमाघर पिछले कई सालों से बंद है। रविवार को बंद सिनेमाघर का जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो वासुदेव नीचे में टहल रहे थे। तभी एक बड़ा छज्जा उनपर गिर गया और उससे दबकर उनकी मौत हो गई। हालांकि परिजन मामले में षडयंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व में पति को आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post