सोने की नकली बुरादे के साथ ओड़िसा के पांच युवक गिरफ्तार

👉

सोने की नकली बुरादे के साथ ओड़िसा के पांच युवक गिरफ्तार


असली बुरादा दिखाकर जेवर दुकानदारों से करते थे ठगी 

एसपी के निर्देश पर अकबरपुर थाना की पुलिस ने की कार्रवाई

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :

सोने का असली बुरादा दिखाकर जेवर दुकानदारों को नकली बुरादा देकर ठगी करने के आरोप में अकबरपुर थाना की पुलिस पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पांचों युवा ओड़िसा के रहने वाले हैं। उनके पास से पांच ग्राम सोने का असली बुरादा और 909 ग्राम नकली बुरादा बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में ओड़िसा राज्य के जाजपुर जिला के कोलिंगनगर निवासी रंगा पोदान का पुत्र राजकुमार पोदान, पटोरू पोदान का पुत्र टिंकू पोदान, नूरसिंगा चरण जना का पुत्र त्रिलोकिया जना, सहदेव पोदान का पुत्र सुमैन पोदान और गोविंद मुंडा का पुत्र चंद्रो मुंडा शामिल है। 

नवादा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अकबरपुर थाना को सूचना मिली थी कि ओड़िसा के दो युवक सोने का नकली बुरादा बेचकर जेवर दुकानदारों से ठगी कर रहे हैं। एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर अकबरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने राजकुमार व टिंकू को पकड़कर तलाशी ली। उन दोनों के पास पांच ग्राम सोने का असली बुरादा तथा 490 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर पांती स्थित ऑटो स्टैंड से तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। उन तीनों के पास से 419 ग्राम नकली बुरादा बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि ओड़िसा से बिहार आकर विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हैं। पहले सोने का असली बुरादा दिखाकर जेवर दुकानदारों को भरोसे में लेते हैं। उसके बाद नकली बुरादा देकर ठगी करते हैं। इस मामले में जेवर दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पांचों युवकों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post