सोखोदेवरा आश्रम में 455 क्विंटल धान के बीज का हुआ वितरण

👉

सोखोदेवरा आश्रम में 455 क्विंटल धान के बीज का हुआ वितरण


प्रतिनिधि विश्वास के नाम कौआकोल: प्रखण्ड के जेपी आश्रम परिसर सोखोदेवरा परिसर अवस्थित धान बीज विक्रय केंद्र में सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा,नवादा के सौजन्य से राजेन्द्र श्वेता प्रजाति के धान के बीज का वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ० धनन्जय कुमार ने बताया कि प्रभारी वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० जयवंत कुमार सिंह एवं ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार की देखरेख तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,नवादा सदर कुन्दन कुमार की मौजूदगी में नवादा,जमुई,शेखपुरा, नालंदा एवं लक्खीसराय जिला के लगभग एक हजार किसानों ने धान के बीज का क्रय किया। सोमवार को 455 क्विंटल धान बीज का क्रय किसानों द्वारा किया गया। वैज्ञानिक डॉ० धनन्जय कुमार ने बताया कि इस प्रजाति के बीज से प्रति हेक्टेयर 145 से 150 क्विंटल धान के उपज की क्षमता है। जिसके पैदावार होने में 140-145 दिन लगता है। मौके पर रवि कांत चौबे,डॉ० शशांक शेखर सिंह,अंगद कुमार,प्रक्षेत्र प्रबंधक सुमिताप रंजन,सहायक श्री सुमित कुमार रंजन,अनिल कुमार,तकनीकी सहायक,रोहित कुमार,विकास कुमार,पिंटू पासवान,श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post