मेरी लाइफ’ मिशन के तहत एसएसबी जवानों ने किया नशा मुक्त अभियान पर चर्चा

👉

मेरी लाइफ’ मिशन के तहत एसएसबी जवानों ने किया नशा मुक्त अभियान पर चर्चा


प्रतिनिधि विश्वास के नाम कौवाकोल:ललित कुमार,कमांडेंट 32वीं वाहिनी के निर्देशन तथा मोहम्मद जहांगीर राईनी के नेतृत्व में 'ई' समवाय 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाए जा रहे ‘मेरी लाइफ’ मिशन जागरूकता  कार्यक्रम सोमवार को प्रखण्ड के सरौनी ग्राम अवस्थित पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मोहम्मद जहांगीर राईनी, सहायक कमांडेंट ने स्थानीय लोगों के बीच पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने पर चर्चा किया। वहीं गली मोहल्ले में पड़े रैपर व प्लास्टिक के अन्य सामग्री को सही जगह एकत्रित करके उसे उचित तरीके से निपटान करने पर बल दिया गया। जागरूकता अभियान के तहत एसएसबी ने नशा मुक्ति भी विशेष बल दिया। सहायक कमांडेंट मोहम्मद जहांगीर राईनी ने कहा कि नशा के शिकार व्यक्ति न सिर्फ आर्थिक,शारीरिक व मानसिक नुकसान सहता है,बल्कि वह अपना समाज में स्वयं के गरिमा को भी खो देता है। कार्यक्रम में सरौनी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों के अलावे एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post