राशन कार्ड को लेकर हुई जन सुनवाई में आए छह आवेदन

राशन कार्ड को लेकर हुई जन सुनवाई में आए छह आवेदन


राशन कार्ड निर्गत नहीं होने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम काटने से संबंधित आए आवेदन 


प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सभी आवेदनों का किया गया निष्पादन 


प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली


सोमवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय रजौली में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा राशन कार्ड के लिए जन सुनवाई की गई।

आयोजित जन सुनवाई में राशन कार्ड में आवेदन करने के बाद राशन कार्ड निर्गत नहीं होने एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम काटने से संबंधित जन सुनवाई में छह आवेदन आए।

जन सुनवाई में रजौली प्रखंड क्षेत्र के करीगांव निवासी परशुराम मोदी की पत्नी सुमित्रा देवी, डोपटा गांव निवासी रामयतन मांझी के बेटे राकेश मांझी, अमावा पश्चिम निवासी भुवनेश्वर प्रसाद यादव की पत्नी मंती देवी, सलेमपुर गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद की पत्नी सुंदरी देवी, हरदिया सेक्टर बी निवासी अखिलेश यादव की पत्नी शोभा कुमारी, वहीं रजौली नगर पंचायत के जगजीवन नगर निवासी सुरेश दास की पत्नी लीलावती देवी राशन कार्ड के विभिन्न मामलों से संबंधित छह आवेदन आए। इसमें से सलेमपुर गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद की पत्नी सुंदरी देवी की बेटी का नाम काटने को लेकर आवेदन दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

आपको बता दें कि नवादा डीएम प्रशांत कुमार सी.एच. के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/निरीक्षक को प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई कर समस्याओं का समाधान करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और बेहतर तरीके से आमजनों तक पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर कार्याें का निष्पादन करेंगे।

मौके पर आरटीपीएस सहायक पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post