आंगनबाड़ी केंद्रों पर छमाही बच्चों का किया गया अन्नप्राशन

👉

आंगनबाड़ी केंद्रों पर छमाही बच्चों का किया गया अन्नप्राशन

खीर खिलाकर अन्नप्राशन करने के बाद सेविकाओं के द्वारा दिया गया कटोरी व चम्मच

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली

सो


मवार को रजौली प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के लगभग 190 आंगनबाड़ी केंद्रों-महसई प्रथम पर सेविका पुष्पा कुमारी, महसई द्वितीय पर रेणु कुमारी, महसई तृतीय पर स्मिता कुमारी, मिनी केंद्र महसई पंचम पर रीना कुमारी, उपरटंडा में पल्लवी कुमारी, तकिया मोहल्ला में पूजा कुमारी, सिनेमा हॉल में पुष्पलता सिन्हा, सतीस्थान में कुसुम सिन्हा, घसियाडीह में सुनीता कुमारी, मंझला, हरदिया, चितरकोली, सतगीर, सिमरकोल, कारीगांव, बहादुरपुर, अमावां, महियारा, परमेश्वर बिगहा, अंधरबारी, मुरहेना, बाराटांड में शमीना खातून, माधोरामपुर, सलेमपुर, मननपुर, नेमनबिगहा, रतनपुर, उस्मान, माथाडीह, तारगीर समेत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने छमाही बच्चों को खीर खिलाकर उनका मुंह जुठ्ठी अर्थात अन्नप्राशन कराया। 

आपको बता दे की समाज कल्याण विभाग के निर्देश के मुताबिक प्रत्येक महीने की 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाना है। 

सीडीपीओ सीता कुजूर ने बताया कि प्रत्येक महीने की 19 तारीख को आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा छमाही बच्चे का अन्नप्राशन किया जाता है। लेकिन इस बार 19 तारीख को रविवार होने के कारण 20 मई को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी क्षेत्र के छमाही बच्चे को खीर खिलाया जाता है। खीर खिलाने के बाद सेविकाओं के द्वारा उस बच्चे को कटोरी और चम्मच मुफ्त में दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post