मेडिकल टीम के साथ सीएस ने किया बलबापर गांव का भ्रमण

👉

मेडिकल टीम के साथ सीएस ने किया बलबापर गांव का भ्रमण




प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज

मंजौर पंचायत की बलबापर गांव में डायरिया के संक्रमण फैलने की सूचना बाद सोमवार को नवादा सिविल सर्जन डा रामकुमार ने मेडिकल टीम के साथ गांव के घर घर जाकर संक्रमण का जायजा लिया। इस दौरान सीएस के साथ वारिसलीगंज अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरती अर्चना एवं अन्य चिकित्सीय टीम मौजूद रही। सिविल सर्जन ने गांव के घरों में जा जाकर लोगो से संक्रमण की जानकारी लिया। मौके पर दो बच्चों में संक्रमण पाते हुए सीएस ने दोनों को इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्की भेजा। इस दौरान साथ रहे स्वास्थ्य कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संक्रमण की कड़ी तोड़ने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया। बता दें कि रविवार को अचानक खबर आई कि मंजौर के बलबापर गांव में डायरिया से पांच दर्जन लोग पीड़ित हैं। सूचना उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरती अर्चना, डा रामकुमार समेत अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी गांव पहुंच मरीजो को एम्बुलेंस से पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा बाद अधिकांश को नवादा रेफर किया गया। बलबापर गांव के लोगो मे अचानक कै दस्त की शिकायत का मूल वजह अभी तक पता नहीं चल पाया है। कोई हीट वेब तो कोई डायरिया का संक्रमण कह रहे हैं। 

इस बाबत सिविल सर्जन डा रामकुमार कहते हैं कि डायरिया बलबापर के लोगो में नहीं, दूषित जल के सेवन से पेट खराब हुआ है। पीड़ित को एक दो शौच होने के बाद ठीक हो जाता है। कै नहीं हो रहा है। गांव में नलजल का पाइप के लीकेज से गंदगी पानी में मिल कर संक्रमण फैला रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post