छठे चरण में करीब 60 फीसदी हुआ मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, कश्मीर ने भी बनाया रेकॉर्ड

छठे चरण में करीब 60 फीसदी हुआ मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, कश्मीर ने भी बनाया रेकॉर्ड


नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच लाखों लोगों ने अपना वोट दिया। शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम पौने 8 बजे तक के आकलन के अनुसार छठे चरण में 59.6 प्रतिशत मतदान हुआ। आज दिल्ली की सातों सीटों पर भी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू और कश्मीर में हुई। हालांकि पिछले चुनावों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है।

कहां कितना हुआ मतदान?

बिहार- 53.30

हरियाणा- 58.37

जम्मू-कश्मीर- 52.28

झारखंड- 62.74

दिल्ली- 54.48

ओडिशा- 60.07

उत्तर प्रदेश- 54.03

पश्चिम बंगाल- 78.19

जम्मू-कश्मीर में रेकॉर्ड मतदान

जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 58 रहा। 35 वर्षों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2014 में दर्ज किए गए मतदान के पिछले उच्चतम आंकड़े से 9 प्रतिशत अधिक है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post