रंगदारी व लेवी मामले में 17 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

👉

रंगदारी व लेवी मामले में 17 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई.


रंगदारी व लेवी मांगने मामले में  17 साल से फरार चल रहे नक्सलियों के सहयोगी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। यह पुलिस के लिए  बड़ी सफलता है। चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि साल 2007 में चकाई थाना क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके में रंगदारी व लेवी मांगने के मामले में चकाई थाना में 29 मार्च 2007 को नक्सलियों के नाम पर रंगदारी व लेवी मांगने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें कई नक्सलियों और उसके  सहयोगियों  को आरोपित बनाया गया था। इस मामले में चकाई थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी चंदन मरांडी भी नामजद अभियुक्त था। जो लंबे समय से फरार चल रहा था ।गुप्त सूचना के आधार पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बिचकोड़वा पुलिस के सहयोग से उदयपुर गांव स्थित घर में छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसे जमुई जेल भेजा दिया गया।

फोटो: गिरफ्तार अभियुक्त संजू सोरेन को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस 


Post a Comment

Previous Post Next Post