प्रतिनिधि विश्वास के नाम, इमामगंज: प्रखंड अंतर्गत बेलवार और विष्णुविघा बालूघाट को पुनः टेंडर को लेकर खनन विभाग के अधिकारियों ने जांच किया। इस दौरान खनन विभाग के जिलाधिकारी के साथ रेवेन्यू एडीएम प्रदोष कुमार और शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने बालू घाट को दर्शन करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करोगे अपने साथ ले गए। इस संबंध में इमामगंज अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी बताइए की शनिवार को खनन विभाग के जिला खंड पदाधिकारी और रेवेन्यू एडीएम प्रदोष कुमार इमामगंज के बेलवार और विष्णुविघा बालूघाट को पुनः टेंडर को लेकर जांच किया गया है। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा आसपास ग्रामीण से बात कर विशेष जानकारी लेकर उबर रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद बालू टेंडर के आगे की प्रक्रिया होगी। इस दौरान बालू टेंडर को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था। यहां के ग्रामीण इस इलाके में बालू टेंडर को रद्द करने की मांग कर रहे थे।
इस तरह अधिकारियों की जांच में यह पता चला कि दोनों बालू घाटों पर पोकलेन मशीन और जेसीबी से बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं। जिससे जल माल का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने रिपोर्ट को अवलोकन कर ले गए हैं। इस मौके पर शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ, अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी, सामाजिक नेता भवानी सिंह, बीगन पासवान सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post a Comment