प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज: पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कोठी थाना परिसर में शनिवार को भारत सरकार द्वारा अधिनियमित नये आपराधिक कानूनों यथा-भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 को सम्पूर्ण भारत में क्रियान्वित किये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को एक आदिवासी प्रशिक्षण समाप्त हुआ। वहीं इस संबंध में इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर रवि भूषण ने बताया कि कोठी और सलैया थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ नये कानूनों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। भारत सरकार द्वारा अधिनियमित नये आपराधिक कानूनों यथा-भारतीय न्याय संहिता बीआरसीसी धारा को अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संगीता के नाम से जाना जाएगा।
जो एक जुलाई से प्रभावित ढंग से इसे लागू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संगीता में कुछ धाराएं हटाए गए हैं। तथा कुछ धाराएं जोड़ी गई हैं। इसी को लेकर कोठी थाना परिसर में कोठी थाना एवं सुहैल थाना की पुलिस को प्रशिक्षण दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्य अलग-अलग थानों में एक माह तक चलेगी।
Post a Comment