- लूट की चार बाइक, कट्टा और गोली बरामद
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: सिकंदरा में हुए लूटकांड में शामिल नौ लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि 4 मई की रात करीब 9.30 बजे अपराधियों ने अचंभो गांव निवासी भोली सिंह को पिस्टल दिखाकर उनकी बाइक और मोबाइल छीन लिया था। जिसकी शिकायत सिकंदरा थाने में की गई थी। जिसको लेकर सिकंदरा पुलिस और तकनीकी शाखा के जवान कई दिनों से अगल बगल जिले की खाक छान रहे थे।
एसपी डा. शौर्य सुमन ने पहले ही लूटकांड को लेकर डीएसपी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की थी। बीती रात जमुई एसपी को इस केस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जिसके बाद डीएसपी सतीश सुमन अपनी टीम जिसमें सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित टेक्निकल सेल के जवान और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। स्पेशल टीम ने बेहतर कार्य को अंजाम देते हुए कुल 8 अपराधियों को नवादा जिले से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए लुटेरों की निशानदेही पर लूटी गई चार बाइक, दो कट्टा और चार गोली भी बरामद की गई है। सूत्रों ने बताया की यह एक गिरोह है और चार मई की रात सिकंदरा थाना क्षेत्र में कहीं भोज खाने गए थे। रास्ते में इनलोगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जबकि एक अपराधी को सिकंदरा थाना क्षेत्र से ही कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर नौ अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।
Post a Comment