नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जी, हां! यहां पुलिस व कानून का नहीं, रंगदारों का चलता है राज। बात कर रहे हैं जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय चांदनी चौक का। चांदनी चौक पर भू माफिया एवं शराब माफियाओं के द्वारा रंगदारी जोरों पर है। गरीबों को सताया जा रहा है । कोई भी नवनिर्मित मकान का निर्माण कर रहे हैं, तो उनसे लाखों रुपए का डिमांड किया जा रहा है ।
चांदनी चौक नरहट पर भू माफिया तुलसी प्रसाद उर्फ बूट्टा चौधरी, प्रमोद कुमार ,कुंदन कुमार एवं शराब माफिया जितेंद्र चौधरी का है। सस्ते में जमीन खरीद कर दूसरे से रंगदारी करके रास्ता के नाम पर पैसों की उगाही करते हैं। इस तरह के लोग समाज में अपना वर्चस्व बना रखा है, जिससे गरीब लोगों को सताने में बहुत ही आसानी होती है। ऐसी स्थिति में लोग अपनी पैतृक घर बेचने को विवस है ।
ये वैसे लोग हैं जिन्हें अपने घर बनाने के लिए जमीन भी नहीं था। लेकिन आज करोड़ों के मालिक बने हुए हैं । इस तरह के लोगों को प्रशासन के द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर करने की जरूरत है और आय का श्रोत पूछने का जरूरत है। अपने निजी जमीन में घर बना रहे धनमंती देवी पति मुसाफिर प्रसाद का कहना है कि माफिया का रंगदारी दिन-ब-दिन इतना बढ़ता जा रहा है कि गरीबों को घर बनाना मुश्किल होता जा रहा है। शिकायत जिला प्रशासन से की गई है। अब देखना है कि इसका क्या परिणाम निकल कर आता है। ऐसे लोग समाज के लिए कलंक साबित हो रहे हैं। ऐसे लोगों को समाज के कोई भी लोग साथ देने को तैयार नहीं है । गलत का परिणाम गलत होता है । मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
शऐसे लोगों पर नक़ेल कसने की जरूरत है। नरहट थाना प्रभारी को सूचना दी गयी है। बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई आरंभ नहीं होने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
Post a Comment