जल जमाव से परेशान नागरिकों ने किया पथ जाम - Traffic Jam

👉

जल जमाव से परेशान नागरिकों ने किया पथ जाम - Traffic Jam


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार मुहल्ले के नागरिकों ने जल जमाव से परेशान होकर पथ को घंटों जाम किया। नागरिकों का आरोप है कि गर्मी में जब यह हाल है तो बरसात में क्या होगा? 

सिरदला-  हिसुआ रोड हॉस्पिटल के बगल की गली में नाली जाम से परेशान मुहल्ले के लोगों ने पथ जाम कर प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। मुहल्ले वासियों का आरोप था कि गर्मी में ये हाल है तो वर्षा होने पर पुरा गली जल मग्न हो जायेगा जिससे काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा। 

जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप होने से कई लोगों को डेंगू , मलेरिया, डारिया जैसे बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। 

बावजूद मुखिया के कान मे जूं तक नही रेंग रहा है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम को वापस लिया जा सका। जाम से सिरदला- हिसुआ पथ पर सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post