Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने PM मोदी के सामने फिर वही बोल दिया, जो 1 महीने पहले कहा था...

👉

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने PM मोदी के सामने फिर वही बोल दिया, जो 1 महीने पहले कहा था...


पटना
। Nitish Kumar And PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई पहुंचे। यहां उन्होंने एनडीए की विशाल रैली को संबोधित किया। मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। रैली की सबसे खास बात ये रही कि सीएम नीतीश ने फिर दोहराया कि वो अब इधर-उधर नहीं होने वाले हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वो अब स्थायी रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ हैं और अब इधर-उधर नहीं होने वाले।

'वो तो झूठ-मूठ का हम...'

नीतीश कुमार ने आगे कहा, "वो तो झूठ-मूठ का हम बीच में एक बार साथ कर लिए थे तो आज वो बात करता है... लेकिन जब मैंने देखा कि वह गलत रहे हैं तो हमने राजद छोड़ दिया। अब कभी इधर-उधर नहीं होने वाले हैं"।

'हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं...'

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जब से वह सत्ता में आई है हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी 10 साल से केंद्र सरकार में हैं और उन्होंने बिहार और देश के लिए बहुत काम किया है। जब से उन्होंने सत्ता संभाली है, हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं"।

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को दिए गए भारत रत्न पुरस्कार पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "आपने (पीएम मोदी) बहुत काम किया है। आपने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जो हमारी मांग रही है, लोग इसे नहीं भूलेंगे"।

मुख्यमंत्री कुमार ने कहा, "आज, वे (राजद) केवल बातें कर सकते हैं, लेकिन जब उन्हें 15 साल मिले, तो उन्होंने कुछ नहीं किया। उनके कार्यकाल में लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पाते थे"।

Post a Comment

Previous Post Next Post