नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) नवपदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार एस एच योगदान के दो घंटे के अंदर पत्रकारों से मुखातिब होते हुये लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भिक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी पूरे जिले का भ्रमण करना शेष है। बूथों का जायजा लिया जाना है। चुनाव को चुनौती मानकर शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने सुरक्षा के सवालों का जबाब देते हुए कहा इसकी समीक्षा कर जहां जिस प्रकार की आवश्यकता होगी पुरा कराने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। पत्रकारों को समय समय पर हर संभव तैयारियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाती रहेगी। चुनाव कार्य पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने का कार्य किया जायेगा। मेरी ओर से पत्रकारों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। पत्रकारों के हर सवालों का समय पर जबाब मिलेगा। इसके साथ ही चुनाव तैयारियों से संबंधित कई प्रश्नों का सटीक जबाब दे पहले पत्रकार सम्मेलन में संतुष्ट करने का हरसंभव प्रयास किया।
मौके पर अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद समेत मीडिया के पत्रकारगण मौजूद थे।
Post a Comment