- 2014 में बदमाशों ने बरेव मोड़ के पास लूटी थी गेंहू लदी ट्रक
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले की नेमदारगंज पुलिस ने ट्रक लूट मामले में करीब 10 सालों से फरार चल रहे आरोपी को गया से गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक टीम ने आरोपित को बोधगया थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक रामनगर के रहने वाले रामचंद्र यादव का बेटा विजय यादव बताया जा रहा है।
तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा।
बता दें नेशनल हाईवे 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के पास अपराधियों ने गेहूं लदे ट्रक को लूट चालक का हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया था। अकबरपुर पुलिस ने चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Post a Comment