पूरी तरह एक्टिव होकर निर्वाचन कार्यों को ससमय कराएं निष्पादित:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

👉

पूरी तरह एक्टिव होकर निर्वाचन कार्यों को ससमय कराएं निष्पादित:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी


निर्वाचन कार्याें में जिला -निर्वाचन पदाधिकारी की पैनी नजर

-जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी डीपीओ पर स्पष्टीकरण एवं वेतन बंद करने का दिया निर्देश

-कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा

-निर्वाचन से संबंधित निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाएं गुणवतापूर्ण एवं मानक के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्देश

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा देर रात की गयी। बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को पूरी तरह एक्टिव होकर कार्य करना होगा। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि कोषांगों के सभी वरीय एवं नोडल अधिकारी अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ बैठक में ससमय भाग लेंगे।  निर्वाचन से संबंधित निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाएं गुणवतापूर्ण एवं मानक के अनुरूप सम्पन्न होना चाहिए। ऐसे कार्यों की जांच भी करायी जायेगी। 

बैठक में दिनांक 01.04.2024 से 19.04.2024 तक दिवसवार/कार्यवार कार्य योजना बनाने का निर्देश सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। कई कोषांगों के नोडल पदाधिकारी द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत भी किया गया। कार्य योजना प्रस्तुत किये जाने वाले कोषांगों में वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, मतपत्र कोषांग शामिल है। अन्य सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को उप विकास आयुक्त, नवादा सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला निर्वाचन शाखा, नवादा को हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान से भी स्पष्टीकरण की मांग करने का निदेश दिया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा रजौली चेक पोस्ट, रजौली एसएसटी, एसएसटी परनाडाबर, गोवासा, सैतपुर, नरहट देर रात भ्रमण के दौरान चेक पोस्ट पर पायी गयी कमियों/आधारभूत सुविधाओं के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा तथा मनोज कुमार साह को राज्य कर संयुक्त आयुक्त संयुक्त रूप से निदेश दिया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के कुल सभी 15 एसएसटी प्वाइंट सहित तीन मल्टी एजेंसी चेक प्वाइंट पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता , डीसीएलआर रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा सदर के साथ-साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post