नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इंटर विद्यालय रजौली के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया । उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रजौली इंटर विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दिनांक 19 अप्रैल 2024 को निर्धारित मतदान हेतु इस विद्यालय में दो विधान सभाओं यथा रजौली विधान सभा एवं हिसुआ विधान सभा हेतु ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी की डिस्पैच निर्धारित है। डिस्पैच की प्रक्रिया में पाया गया कि दोनों डिस्पैच सेंटरों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना नहीं की गयी है साथ ही भवन विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के द्वारा एनओसी अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन की स्थापना नहीं किया गया है।
सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन का कार्य भी अबतक पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं अपर समाहर्त्ता नवादा को ससमय आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी संबंधित संवेदकों से ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रजौली इंटर विद्यालय नवादा में 338 तथा हिसुआ में 397 पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर रहेगा। नवादा संसदीय क्षेत्र में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के पूर्व डिस्पैच सेंटरों से मतदान सामग्री वितरित की जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के प्रत्येक कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। इसमें किसी भी प्रकार की चूक न हो। 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत सम्पूर्ण जिला में बेहतर तैयारी की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार त्वरित गति से सभी व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण नवादा जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन के द्वारा तत्परता से डिस्पैच सेंटरों में आधारभूत सुविधा की तैयारी की गयी है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इससे हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि बिजली की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करायें। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इंटर विद्यालय के मैदान में हिसुआ विधान सभा का वाहन पड़ाव बनाया गया है।
देर रात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा समेकित जॉच चौकी रजौली चेक पोस्ट का औचक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित एक बड़ा सा बैनर लगायेंगे और उन्होंने कहा कि झारखंड के तरफ से आने वाली गाड़ियों को सघन जॉच करेंगें। उन्होंने खुद कई गाड़ियों का जॉच किया और ब्रेथ एनेलाईजर मशीन से जॉच करने का निर्देश भी दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंड से आने वाली सभी यात्री और मालवाहक वाहन को प्रतिदिन सघन तलाशी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक , उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर रजौली, गोपनीय प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment