डीपीएस में डांडिया उत्सव में थिरके हजारों लोग

👉

डीपीएस में डांडिया उत्सव में थिरके हजारों लोग



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

हिसुआ में फुलवरिया रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य डांडिया नाइट उत्सव का आयोजन किया गया। अयोध्या से आए कला जत्था के साथ हजारों बच्चों और उनके माता-पिता ने पारंपरिक डांडिया गरबा का आनंद उठाया। विधायक नीतू सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष पूजा कुमारी, उपाध्यक्ष टिंकू कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. शशि भूषण प्रसाद, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, प्राचार्य एलरो थॉमस, भाजपा नेता रामदेव प्रसाद, रामप्रवेश कुमार आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

निदेशक डॉ. शशि भूषण ने कहा कि हजारों लोगों ने इस उत्सव में भाग लेकर विद्यालय परिवार को आनंदित किया है। नवरात्र नारी शक्ति की उपासना के साथ ही भारतीय सांस्कृतिक विरासत का त्योहार है। भारतीय नृत्य कला और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक है।  अयोध्या से आई कलाकार पूनम वर्मा, संगम लता, मंगेश लता, अंशिका, शालिनी और अंशिका शुक्ला के जादुई नृत्य के साथ कार्यक्रम में पहुंचे लोग झूम उठे। डीपीएस के बच्चों ने गाने के साथ डांडिया का पारंपरिक नृत्य शुरू किया तो तालियों के साथ सभी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में शुरुआत से लेकर देर रात तक बच्चों ने भी खूब मस्ती की। मौके पर डीपीएस गोनावां नवादा के प्राचार्य संजीत राय, डीपीएस  प्राण बिगहा नवादा  के प्राचार्य अभिषेक सिंह,  राजधनवार डीपीएस के प्राचार्य संजय कुमार, मनीष कुमार, निवेदिता, सुनील कुमार, सुभाष कुमार, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post