एमजे डांस एकेडमी की ओर से गांधी स्कूल में हुआ कार्यक्रम
फिल्मी और भक्ति गीतों पर पेश किया डांडिया नृत्य
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
शारदीय नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह डांडिया की धूम मची है। इसी कड़ी में एमजे डांस एकेडमी की ओर से शहर के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में डांडिया का आयोजन किया गया। फिल्मी व भक्ति गीतों पर युवा जमकर थिरकते नजर आए और धमाल मचाया। देर रात तक युवा-युवतियों की टोली डांडिया पर झूमती नजर आई। इस अवसर पर लोगों ने खूम मौज मस्ती की। मां दुर्गा की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आरएमडब्यू कॉलेज के समीप स्थित एमजे डांस एकेडमी में डांडिया को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। एमजे डांस एकेडमी के संचालक अभिनय सिन्हा उर्फ छोटू के निर्देशन पर गांधी इंटर स्कूल के मैदान में डांडिया की प्रस्तुति शुरू हुई तो लोग खुशी से झूम उठे। मां भगवती के गीतों व गुजराती गानों पर डांडिया नृत्य पेश किया। पारंपरिक तरीके से गरबा व डांडिया की प्रस्तुति दी। संचालक छोटू ने बताया कि हरेक साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर डांडिया का आयोजन किया जाता है।
भक्ति गीतों पर झूमते रहे लोग
डांडिया के दौरान लोग भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। सभी लोगों पर नवरात्र का रंग चढ़ा नजर आया। डांडिया में शामिल लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर नजर आ रही थी। सभी लोगों ने एमजे डांस एकेडमी के इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमेशा किया जाना चाहिए। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विरासत की भी एक कड़ी है।
कार्यक्रम में कई लोगों ने किया सहयोग
एमजे डांस एकेडमी के संचालक अभिनय सिन्हा उर्फ छोटू ने बताया कि डांडिया को आकर्षक बनाने के लिए कई संस्थाओं व प्रतिष्ठानों का सहयोग मिला। स्ट्रीट हाईवे फैमिली रेस्टोरेंट बुधौल बस स्टैंड, द जावेद हबीब राम नगर, रॉयल फिटनेस जिम जवाहर नगर, नवादा फूड स्क्वायर बिहार बस स्टैंड, डिजाइनर थे गैलरी ऑफ फैशन कचहरी रोड, लड़ोलल्ला शॉपिंग मॉल कलाली रोड, न्यू पुल, साई ज्वेलर्स राधिका मार्केट, मेन रोड, पोलारिस हेयर स्टूडियो राजेंद्र नगर, साई स्टील हाउस विजय बाजार, सपना क्लिनिक पुरानी जेल रोड और फैमिली डेंटल केयर प्रसाद बीघा का भरपूर सहयोग मिला।
Post a Comment