( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
अमेरिका के सहयोग से इज़राइल द्वारा फिलिस्तीनियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत शेखपुरा में वामदलों का फिलिस्तीन एक जुटता प्रतिरोध मार्च निकाला गया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) कार्यालय से बड़ी संख्या में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता और टाउन हाल के पास सीपीआई माले तथा सीपीएम के नेता शेखपुरा के प्रमुख सड़क पर पटेल चौक, खांडपर,कटरा चौक होते चांदनी चौक पहुंचे। राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत फिलिस्तीन एकजुटता प्रतिरोध मार्च में शामिल नेताओं नेताओं ने इजरायल को हथियार के निर्यात पर फौरन रोक लगाने एवं शांति प्रक्रिया की हिमायत करने की मांग की। मौजूद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर फिलिस्तीन एकजुटता का नारा, विश्व शांति का नारा अमेरिकी शासन होश में आओ, हम सब एक हैं,हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई का नारा लगाए। जिसमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह शेखपुरा जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, सीपीआई माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा, युवा नेता नीधिश कुमार गोलू, छात्र नेता जीशान रिजवी, धनंजय पाण्डेय,जनसेवा दल कमांडर अजय कुमार अनिल रविदास, राजा, सीपीएम नेता अरुण यादव, कमलेश प्रसाद, कमलेश मानव, कुलेश्वर यादव राजेन्द्र महतो, विश्वनाथ प्रसाद, किशोर चौहान आफताब आलम, रिक्की खान,उर्मिला देवी, आशा देवी जयमंती देवी शांति देवी समेत बड़ी संख्या में वामदल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment