( रंजन कुमार विश्वास के नाम ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला में दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई स्तर पर तैयारी कर रही है! ताकि लोग हर्षोल्लास शांति के बीच पर्व संपन्न करे। इसी कड़ी में लोगो के विश्वास को शेखपुरा पुलिस भी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। समाहरणालय से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।शेखपुरा एसडीओ और एसडीपीओ को अगुआई में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमे एसडीओ,एसडीपीओ के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर,शेखपुरा नगर थाना बरबीघा नगर थाना के साथ जिले के सभी थाना अध्यक्ष द्वारा फ्लैग मार्च गया। फ्लैग मार्च समाहरणालय से निकाला कचहरी रोड होते हुए चांदनी चौक,कटरा चौक,सब्जी मार्केट दल्लू चौक होते हुए चेवाडा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव अरियरी थाना के विभिन्न गांव होते हुए पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र घूम घूमकर लोगो से शांति व्यवस्था के बीच दशहरा पर्व मनाए जाने की अपील की। इस मौके पर एसडीओ ने कहा की जिला प्रशासन दशहरा पर्व को लेकर गंभीर और शांति सौहार्द के बीच पर्व संपन्न हो इसको लेकर कई स्तर पर तैयारी किया है। इसी कड़ी में फ्लैग मार्ग निकाला कर आम लोगो भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाए जाने की अपील किया जा रहा है।गौरतलब है की दशहरा पर्व को लेकर 80 स्थान पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को लगाया गया है साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष को स्थापना लिया गया है।
Post a Comment