शेखपुरा - 661 लाभुको के बीच 2 करोड़ की राशि वितरित

👉

शेखपुरा - 661 लाभुको के बीच 2 करोड़ की राशि वितरित



प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुक को दिया गया पहला किस्त की राशि


( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 661 लाभुको के बीच पहली किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित करें लाभुको के बीच पहले किस्त की राशि के तौर पर सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। चेक वितरण को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर लाभुको को सांकेतिक चेक दिया किया। इस अवसर पर एडीएम डीआरडीए डायरेक्टर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले किस्त की राशि के तौर पर 40000 का सांकेतिक चेक वितरण किया गया ।इस मौके पर लाभुक महिलाओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। महिलाओं ने कहा कि गरीबों के कारण मकान बनना मुश्किल था। जिसको लेकर बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में मिट्टी के खपरैल मकान से पानी टपकता था जिसके कारण रात जग्गा करने को विवश थे। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए जाने की स्वीकृति मिलने पर खुशी जाहिर किया है । वही इस संबंध में डीआरडीए डायरेक्टर ने कहा कि जिले में 1008 लाभुको को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देना है जबकि आज कुल 661 लाभुको के बीच पहली किस्त के तौर पर 40000 रुपया का सांकेतिक चेक वितरण किया गया है।जबकि लाभुको के खाते में उनके पहले किसकी राशि भेजी गई है ।जबकि कई बचे लाभुको को तकनीकी परेशानी के कारण पहले किस्त की राशि उनके खाते में भेजी जा सकी है। जिसे भी जल्द से जल्द दी जाने की बात कही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले को 2 करोड़ 64 लाख रुपया राशि मुहैया कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post