सांसद विवेक ठाकुर ने विभिन्न पुल एवं सड़क का अनुशंसा किया

👉

सांसद विवेक ठाकुर ने विभिन्न पुल एवं सड़क का अनुशंसा किया

प्रतिनिधि विश्वासक नाम नवादा: सांसद


विवेक ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के नवादा सहित रजौली विधानसभा के विभिन्न पुल एवं सड़क का प्रथम फेज में राजशिवाला से डीह रजौली को जोड़ने हेतु धर्नाजय नदी पर पुल का स्थान पहला नंबर पर है. ऐसे कई रजौली, सिरदला, मेसकौर प्रखंड अंतर्गत अनुशंसा विभागीय मंत्री, प्रधान सचिव, संबंधित पदाधिकारी को पत्र के माध्यम विस्तृत रूप से अवगत कराकर व्यक्तिगत रूप से विभागीय मंत्री से मिलकर इन सभी को पूर्ण करवाने का निवेदन किया। मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि सांसद ने कुछ दिन पहले नवादा जिला अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा से जन उपयोगी पुल, सड़क एवं विभिन्न जनहित समस्याओं को अपने संज्ञान में लिया।  गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि मैने अपने यशस्वी, जनप्रिय, कर्तव्यनिष्ठ सांसद को रजौली के मुख्य पुल,रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में मूलभूत स्वास्थ्य संबंधित कमियां के विषय में अवगत कराया। सांसद ने प्राथमिकता के आधार पर फाँलों अप लेते हुए कार्य करना शुरू कर दिया है। सांसद ने बताया कि इन सभी पुल एवं सड़क को प्रायोरेटी बेसिस पर ग्रामीण कार्य विभाग शामिल भी कर लिया है। जल्द ही इन सभी पर काम होना शुरू हो जायेगा। सांसद ने रजौली अनुमंडल अस्पताल में भी मूलभूत कमियां के विषय में पत्राचार के माध्यम से विभागीय मंत्री को अवगत कराया है। जल्द ही इसका भी सुखद परिणाम रजौली के आम-आवाम को मिलेगा। मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व अपने यशस्वी सांसद के रजौली आगमन पर कुछ नया पुल जैसे कुम्हारूआ में खुरी नदी पर पुल निर्माण, भड़रा में पुल निर्माण, धामोंचक में खुरी नदी पर पुल एवं सडक़ निर्माण के विषय में स्थानीय कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं हम सभी रजौली भाजपा के परिवार ने अवगत कराया। सांसद ने तत्परता पूर्वक संज्ञान लेते हुए मात्र दो दिनों के अंदर ही पत्र के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर इस पर काम करने का निर्देश दिया है। इसी से हम सभी समझ सकते हैं कि अपने सांसद विकास के प्रति संवेदनशील होकर त्वरित गति से विकसित नवादा, विकसित रजौली के संकंल्प को मूर्त रूप देने में नित-दिन ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे है। कुछ महीनों के अल्प अवधि में सांसद ने अपने दृढसंकंल्प के साथ कार्य करते हुये कई महत्वपूर्ण सौगात हम सभी नवादा वासियों को दिया है। गगन ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने सांसद के नेतृत्व में निश्चित ही नवादा विकास की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेगा। गगन ने बताया कि मैं अपने लोकप्रिय सांसद विवेक ठाकुर के प्रति इस जनहित, पुनित कार्य हेतु रजौली के आम-आवाम की ओर शुक्रिया, आभार व्यक्त करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post