वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के खानपुर और सौर गांव में हुआ हादसा
छह वर्षीय बालक का शव बरामद होने पर मचा कोहराम
सकरी नदी में डूबे बालक की तलाश में जुटे हैं ग्रामीण
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज :
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर दो बालक डूब गए। जिसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एक घटना खानपुर गांव से सटे पोखर में हुई, जिसमें डूबने से पंकज कुमार के छह वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की मौत हो गई। दूसरी घटना सौर गांव से सटे सकरी नदी में हुई, जिसमें लल्लू राम का 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार डूब गया। उसकी तलाश जारी है।
बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के खानपुर ग्रामीण पंकज कुमार का छह वर्षीय पुत्र धीरज गांव से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर कोरमा मध्य विद्यालय के पास तालाब में पांच बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान धीरज गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। तब साथ रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर लोगों की भीड़ वहां जुट गई। लोगों ने पोखर में उतर कर बालक की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद बाहर को निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। दूसरी ओर, सौर निवासी लल्लू राम का 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार अपने साथियों के साथ सकरी नदी नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। साथ रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। गांव के दर्जनों लोगों के साथ पूर्व जिला पार्षद अखिलेश ने नदी में बालक की खोज करने के लिए छलांग लगाई। लेकिन घंटों मेहनत के बाद भी बालक का कोई अता-पता नहीं चल सका। जिसके बाद प्रशासन को सूचित एसडीआरफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने भी बालक को काफी खोजने का प्रयास किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बालक नहीं मिल सका था।
Post a Comment