प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर खासतौर पर सजग रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी संवेदनशील इलाकों का सत्यापन करें। सभी पूजा समितियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों से अवगत कराएं। हर हालत में गाइडलाइन का अक्षरश: पालन कराएं। पूजा के दौरान पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, जुलूस की वीडियोग्राफी कराने तथा पुलिस की गश्ती आदि की समीक्षा की गई। एसपी अभिनव ने शहर के दुर्गा पूजा वाले प्राय: सभी इलाकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा गत माह विभिन्न शीर्ष में की गयी गिरफ्तारी की समीक्षा की गयी। वहीं पेट्रोलिंग व सुपर पेट्रोलिंग को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। लंबित कांडों समेत वारंट व कुर्की-जब्ती के मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर भी कई निर्देश दिये गये। शराब व अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया। मौके पर नवादा सदर एसडीपीओ-01 अनोज कुमार, एसडीपीओ-02 सुनील कुमार, मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी समेत अन्य डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।
Post a Comment