मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई असलहों के साथ दो धराए

👉

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई असलहों के साथ दो धराए



मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव में एसटीएफ व पुलिस ने की छापेमारी 

तीन देशी थरनेट, तीन देसी पिस्टल, भारी मात्रा में पिस्टल के अर्धनिर्मित पार्ट्स तथा मशीन बरामद

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव में एसटीएफ व पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीन देशी थरनेट, तीन देसी पिस्टल, भारी मात्रा में पिस्टल के अर्धनिर्मित पार्ट्स तथा हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की गई है। गिरफ्तार लोगों में खालसा ढिबरी के स्व. लखन मिस्त्री का पुत्र कारू मिस्त्री और मिल्की ढिबरी के नसरुद्दीन मियां का पुत्र गोरू मियां शामिल हैं। दोनों को मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया गया है। बताया जाता है कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ढिबरी गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी में बिहार एसटीएफ के अधिकारियों व जवानों के साथ ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। बताया जाता है कि एसटीएफ को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव स्थित कारू मिस्त्री के घर पर अवैध हथियारों के निर्माण व बिक्री का इनपुट मिला था। इसके आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ की गठित टीम ने मुफस्सिल पुलिस के साथ छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक कारू मिस्त्री अपने सहयोगी गोरू मियां के साथ मिलकर खालसा ढिबरी स्थित अपने घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। बताया जाता है कि कारू मिस्त्री पर मुफस्सिल थाने में पूर्व से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उसे पूर्व में भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। पुलिस इस मामले में उसके तथा उसके सहयोगी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसके अन्य साथियों व हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post