हथियार दिखाकर लोगों को डरा रहा आरोपित गिरफ्तार

👉

हथियार दिखाकर लोगों को डरा रहा आरोपित गिरफ्तार



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के केजी रेलखंड पर सोनवर्षा में रेलवे लाइन के समीप हथियार दिखाकर लोगों को डरा रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी नंदू डोम का पुत्र राहुल डोम है। उसके पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सोनवर्षा रेलवे लाइन के समीप एक युवक हथियार दिखाकर लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस व डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post