लूटपाट मामले में हथियार के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

👉

लूटपाट मामले में हथियार के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार



7 अक्टूबर को ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से हुई थी लूटपाट
सीएसपी संचालक के मौसेरे भाई ने रची थी लूट की साजिश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
पकरीबरावां थाना क्षेत्र वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर लोदीपुर मोड़ के समीप एक ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से लूटपाट मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को नवादा नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के समीप गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दोस्तली बिगहा गांव की रहनुमा प्रवीण और छोटी तालाब निवासी ताबिश खान शामिल हैं। आरोपितों से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 75 हजार रुपये नगद व एक बाइक बरामद की गई है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को ग्राहक सेवा केंद्र का कर्मी पकरीबरावां के चढ़ीहारी गांव निवासी परमेश्वर चौहान का पुत्र रंजीत कुमार वारिसलीगंज की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिंक्ड ब्रांच से पिट्ठू बैग में रुपये लेकर सीएसपी संचालक पकरीबरावां के मो. शकील की बाइक से पकरीबरावां लौट रहा था। तभी लोदीपुर मोड़ के पास अपराधियों ने रंजीत की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और हथियार का भय दिखाकर रुपयों भरा पिट्ठू बैग, उसकी मोबाइल व बाइक की चाबी लेकर वारिसलीगंज की ओर भाग निकले।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और लगातार छापेमारी की। टीम में पकरीबरावां एसडीपीओ, पकरीबरावां थानाध्यक्ष व डीआईयू टीम शामिल थी। तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों की मदद से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ में कबूल किया अपराध
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से घटना के बाबत पूछताछ की गई। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों ने यह भी बताया कि सीएसपी संचालक के मौसेरे भाई साजिद ने अपने साथियों की मदद से घटना की साजिश रची थी। 

साढ़े चार लाख रुपये की हुई थी लूट
गौरतलब है कि यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक के स्टाफ से वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई थी। वह वारिसलीगंज के यूनियन बैंक से रूपये लेकर लौट रहा था। तभी वारदात को अंजाम दिया गया। 

सीएसपी संचालक की कर्मी है रहनुमा
पकरीबरावां एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में रहनुमा प्रवीण सीएसपी की कर्मी है। उसने ही लाइनर की भूमिका निभाई थी। घटना में छह लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

घटना में पटना के अपराधी भी शामिल
घटना को अंजाम देने में छह लोगों ने भूमिका निभाई थी। जिसमें तीन अपराधी पटना के रहने वाले हैं। घटना के मुख्य सूत्रधार समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post