गुप्त सूचना पर देर रात पौरा गांव में रेलवे पुल के समीप पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस की भनक मिलते ही शराब व वाहनों को छोड़ भाग खड़े हुए तस्कर
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव में सकरी नदी के किनारे रेलवे पुल के समीप छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। इस दौरान ट्रक समेत चार वाहनों को जब्त किया गया। हालांकि पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग खड़े हुए। कुल 287 कार्टन में 750 एमएल की ड्रीमर प्रमियम व्हिस्की ब्रांड की 12-12 बोतलें पायी गयी। इस प्रकार कुल 2 हजार 583 लीटर शराब बरामद की गई। शराब गिट्टी के नीचे छिपाकर लाई गई थी। बताया जाता है कि एसपी अभिनव धीमान को कादिरगंज के पौरा गांव में ट्रक से स्टोन चिप्स के नीचे छुपाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप लाकर अनलोड किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि शराब को ट्रक से उतार कर पिकअप वैन और बाइक पर लोड कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी चल रही थी। तभी पुलिस ने धावा बोल दिया। पिकअप वैन से 20 कार्टन व बाइक से एक-एक कार्टन शराब बरामद की गई। जबकि शेष कार्टन ट्रक से स्टोन चिप्स के नीचे से बरामद की गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी शराब तस्कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से ट्रक समेत चार वाहनों को जब्त कर लिया। जिसमें एक पिकअप वैन व दो बाइक शामिल है। विदेशी शराब की बोतलों व कार्टन पर नूवेम सैलसेट गोवा लिखा है। परंतु कार्टन अथवा शराब की बोतलों पर कोई बैच नंबर अंकित नहीं है। जिससे विदेशी शराब के नकली होने की आशंका जतायी जा रही है। जब्त शराब को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
चोरी के वाहन होने की है संभावना
जब्त वाहनों के चोरी के होने की संभावना है। सूत्र बता रहे हैं कि वाहनों के वास्तविक नंबर प्लेट को हटाकर फर्जी नंबर लगाकर चलाया जा रहा था। परिवहन विभाग के साइट पर नंबर की तलाशी लेने पर कुछ ऐसा मामला सामने आने की बात है। फिलहाल इस बिंदु पर भी जांच की आवश्यकता है।
पैक्स चुनाव में शराब खपाने की थी तैयारी
इधर, शराब की बड़ी खेप बरामद होने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। चर्चा है कि पैक्स चुनाव में शराब को खपाने की तैयारी थी। शराब मंगाने में सफेदपोश की भूमिका होने की भी चर्चा तैर रही है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो जांच में ही पता चल सकेगा।
Post a Comment