1. महाविकास अघाड़ी का नया फॉर्मूला, 85-85-85 नहीं, कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद पवार को मिलेंगी इतनी सीटें
महाराष्ट्र में नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. पहले 85-85-85 का फॉर्मला सामने आया था, जिसमें तीनों दलों को 85-85 सीटें मिलनी थीं. बाकी सीटों पर बात नहीं बन पाई. अब खबर आ रही है कि कांग्रेस, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच नए फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. कहा जा रहा है कि तीनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी के नए फॉर्मूला के तहत कांग्रेस, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट 90-90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बाकी बची 18 सीटें सहयोगी दल को देने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटे हैं. सूत्रों के अनुसार महाविकास अघाड़ी के सभी दलों को यह फैसला मंजूर है और जल्द ही इसके बारे में ऐलान किया जा सकता है.
उद्धव गुट-कांग्रेस के बीच थी खींचतान
इससे पहले तीनों दलों ने 85-85 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन 28 सीटें ऐसी थीं, जिनपर सहमति नहीं न पा रही थी. कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट के बीच खींचतान चल रही थी. क्योंकि दोनों दल एक दूसरे की सीटों पर दावा ठोंक रहे थे. लेकिन अब इनमें सहमति बनती नजर आ रही है. क्योंकि तीनों को ही बराबर सीटें मिल रही हैं.
यहां की सीटों को लेकर था मतभेद
विदर्भ और मुंबई की सीटों को लेकर मतभेद ज्यादा था. समाजवादी पार्टी को सीटें देने पर भी बात अटकी हुई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सहमति बन गई है. इंडिया अलायंस के सभी सहयोगी दलों को सीटें दी जाएंगी. गठबंधन के नेताओं का साफ कहना है कि हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और एक या दो सीटों को लेकर कोई बड़ी बात नहीं है.
2. चरखी दादरी में पिटाई से मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच रिपोर्ट में नहीं मिला गोवंश का मांस
3. दिवाली पर मोदी सरकार ने कारोबारियों-उद्यमियों को दी बड़ी सौगात, अब होगा डबल फायदा!
दिवाली (Diwali) से पहले मोदी सरकार (Modi Government) अपने कारोबार को फैलाने और विस्तार देने की योजना बना रहे उद्यमियों को बड़ी सौगात दी है. अब उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत पहले के मुकाबले डबल लोन मिल सकेगा. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन (Mudra Loan) की लिमिट को मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. सरकार ने इस फैसले को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 23 जुलाई, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए ये एलान किया था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले 10 लाख रुपये के लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा. अब इस एलान को लागू कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय ने कहा, इस लिमिट को बढ़ाये जाने से मुद्रा स्कीम का जो लक्ष्य है उसे हासिल करने में मदद मिलेगी और ऐसे नए उद्यमी जिन्हें फंड की जरूरत है उन्हें अपने कारोबार के ग्रोथ और विस्तार करने के लिए अब ज्यादा फंड उपलब्ध कराया जा सकेगा.
मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में शिशु, किशोर और तरुण नाम से तीन कैटगरी है जिसके तहत लोन दिया जाता है. अब तरुण प्लस (Tarun Plus) नाम से नए कैटगरी को लॉन्च किया गया है. मुद्रा योजना में शिशु के तहत 50,000 रुपये तक का लोन देने का प्रावधान है. किशोर स्कीम के तहत अपना कारोबार करने वाले 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक मुद्रा लोन ले सकते हैं. तरुण स्कीम के तहत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन देने का नियम है. जिन कारोबारियों ने तरुण योजना के तहत लिए गए कर्ज को सफलतापूर्वक लौटा दिया है उन्हें अपने कारोबार के ग्रोथ और विस्तार करने के लिए तरुण प्लस कैटगरी के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये का लोन अब मिल सकेगा.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के लोन पर गारंटी कवरेज क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स (Credit Guarantee Fund for Micro Units) के तहत दिया जाएगा.
4. मुंगेर के जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक सरपट भागिए, 450 करोड़ में बन रही नई सड़क
भागलपुर से होकर गुजरने वाले एनएच 80 के एक हिस्से, मुंगेर के जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक सितंबर 2025 तक यातायात सुचारू रूप से शुरू होने की उम्मीद है। यह सड़क मुंगेर जिले के घोरघट से मिर्जाचौकी तक जाती है। इस परियोजना में देरी हो रही है और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी ने देरी के कारणों की रिपोर्ट तैयार की है। सड़क निर्माण का काम दो हिस्सों में किया जा रहा है। जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक 48 किलोमीटर और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक 50 किलोमीटर। जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक के हिस्से के लिए 450 करोड़ रुपए और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक के हिस्से के लिए 350 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया है।
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक फोरलेन
मुंगेर के जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक के हिस्से का निर्माण असम की एक एजेंसी टीटीसी द्वारा किया जा रहा है। इस हिस्से का काम नवंबर 2024 तक पूरा होना था। हालांकि, एजेंसी ने काम में देरी के लिए कई कारण बताए हैं, जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्लोब प्रोटेक्शन के काम के लिए 30 जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं होना, भूमि विवाद और फ्लाई ऐश की आपूर्ति में दिक्कतें शामिल हैं। एजेंसी ने समय सीमा बढ़ाने के लिए 10 महीने का समय मांगा है।
5. 40 लाख की घड़ियां, मर्सीडीज और गुलाब कनेक्शन! बिहार के IAS पर ED के सवालों की बौछार!
बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस ईडी की गिरफ्त में हैं। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी हंस से अवैध कमाई के स्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है। हंस के पास से महंगी घड़ियां, जमीन-जायदाद और गाड़ियां मिली हैं। ईडी को शक है कि ये संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है। ईडी ने हंस को सात दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी की टीम हंस को पटना के बेऊर जेल से लेकर अपने क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। एक स्थानीय अखबार के अनुसार ईडी के अधिकारियों हंस से उनके पास से मिली महंगी घड़ियों, जमीन-जायदाद और गाड़ियों के बारे में पूछताछ की।
6. भागलपुर को मिलेगा एयरपोर्ट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पावर प्लांट और सीमेंट फैक्ट्रियां, सबकुछ जानें
बिहार के भागलपुर में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है। सुल्तानगंज इलाके में एयरपोर्ट, कहलगांव और पीरपैंती में 500 करोड़ रुपए की लागत से विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट और बियाडा की 1100 एकड़ जमीन पर चार सीमेंट फैक्ट्रियों की स्थापना की जाएगी।
भागलपुर में विकास को रफ्तार
डीएम नवल किशोर ने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से शहर के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है। शहर में एयरपोर्ट की घोषणा पहले ही हो चुकी है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए भी फंड भी आवंटित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की केंद्रीय टीम ने यहां सर्वे भी कर लिया है और संभवतः अगले साल से पठन-पाठन भी शुरू हो। उसके लिए हमने बिल्डिंग भी देखी है। बिल्डिंग का जीर्णोद्धार भी होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जब यहां अंतरराष्ट्रीय छात्र आएंगे, तो भागलपुर का विकास होगा।
थर्मल पावर के बाद सीमेंट फैक्ट्री
उन्होंने कहा कि सीमेंट फैक्ट्रियों के मालिक भागलपुर में फैक्ट्री लगाने के लिए इच्छुक थे और अब यह रास्ता साफ हो गया है। हम लोग लगातार उद्योग विभाग के लोगों के संपर्क में हैं और बातचीत चल रही है। अगर बड़ी संख्या में उद्योग यहां आते हैं, तो यहां के लोगों को बहुत बड़ी राहत होगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। शहर में ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगा। लोग पर्यटन के लिए बाहर से आएंगे। एक्सपोर्ट से बहुत लोगों को रोजगार मिलेगा। यह इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है।
ट्रैफिक भी किया जाएगा दरुस्त
डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि काली माता की पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान यातायात जाम हो जाता है। इस समस्या के निराकरण के लिए जिला प्रशासन पूजा समितियों के साथ बैठक कर समुचित रास्ता निकालने का प्रयास कर रहा है, ताकि यातायात सुचारू रहे।
7. जमीन सर्वे के लिए मालिक की मौजूदगी जरूरी नहीं, प्रतिनिधि भेजने की भी अनिवार्यता खत्म, पढ़ लीजिए डिटेल
राज्य में चल रहे जमीन सर्वे के दौरान भौतिक सत्यापन या किस्तवार प्रक्रम के समय जमीन मालिक की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि संबंधित जमीन मालिक की मौजूदगी आवश्यक नहीं है, हालांकि यह अनिवार्यता के दायरे में नहीं आती है. विभाग ने बताया है कि यदि जमीन मालिक स्वयं स्थल पर उपस्थित नहीं हो सकते, तो उनके किसी भरोसेमंद और अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति सर्वे कर्मियों को भूखंड की पहचान में मदद कर सकती है.
8. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, हरियाणा और राजस्थान में करने वाले थे मर्डर, कारतूस और 6 पिस्टल बरामद
रेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) और आरजू बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार शिकंजा कस रही हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंग के सात शूटर्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. यह शूटर्स हरियाणा और राजस्थान में मर्डर की वारदातों को अंजाम देने वाले थे. हालांकि स्पेशल सेल ने समय रहते ही इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में हथियारों की भी बरामदगी की है. ये सभी आरोपी पहले भी मर्डर और जबरन वसूली की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ काम कर रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ ही अन्य गैंग पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. बिश्नोई गैंग के खिलाफ भी देश भर में कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी मर्डर के बारे में भी दिल्ली पुलिस पूछताछ में जुटी है.
6 सेमीऑटोमेटिक पिस्टल बरामद
पुलिस के मुताबिक, चार राज्यों हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली से सात शूटर्स पकड़े गए हैं. यह हरियाणा और राजस्थान में मर्डर करने वाले थे. साथ ही आरोपियों के निशाने पर और भी लोग थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि आरोपियों के पास से 6 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 26 कारतूस, चोरी की कार, मोटरसाइकिल और जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस मिले हैं.
उन्होंने बताया कि इस डिवाइस का इस्तेमाल करके शूटर टारगेट को ट्रैक करते थे और पीछा कर सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे
23 अक्टूबर को पहली गिरफ्तारी
कुशवाहा ने बताया कि इन शूटर्स को आरजू बिश्नोई नाम का शख्स इंस्ट्रक्शन दे रहा था. आरजू बिश्नोई लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है, लेकिन अनमोल बिश्नोई इसे ऑपरेट कर रहा था. उन्होंने कहा कि आरजू बिश्नोई के अनमोल बिश्नोई के साथ लिंक मिले हैं. आरजू फिलहाल फरार है.
उन्होंने बताया कि आरोपी गंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान की हत्या करने की फिराक में थे. इन्हें फिलहाल यह टारगेट दिया गया था और उसके बाद और काम मिलना था.
उन्होंने बताया कि इस मामले में 23 अक्टूबर को पहली गिराफ्तारी हुई थी और दिल्ली के कमला नगर से सुखराम नाम के शख्स को पकड़ा गया था. इसके बाद साहिल और अमोल को अरेस्ट किया गया और फिर स्पेशल सेल ने रितेश को गिरफ्त में लिया. बाद में प्रमोद, संदीप और बादल की गिरफ्तारी हुई.
डीसीपी कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों को जिस शख्स की हत्या करनी थी, वह उसकी दो बार रेकी कर चुके थे. पुलिस की गिरफ्त में आया रितेश बिहार का रहने वाला है. वह गंगानगर में रेकी कर रहा था. वहीं गिरफ्त में आए सुखराम ने बताया कि सुनील पहलवान की हत्या की जानी थी. बादल, संदीप और अमोल भी रेकी कर चुके थे.
अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम
उधर, एनआईए ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.
अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है. उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है.
9. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को 2024 में मिलेगा इतना वेतन कि सुनकर दंग रह जायेंगे आप!
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला के वेतन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 में सत्या नडेला (Satya Nadella) को कुल वेतन-भत्ता मिलाकर 79.1 मिलियन डॉलर ( 670 करोड़ रुपये ) मिलेंगे जो साल 2023 के मुकाबले 63 फीसदी ज्यादा है. साल 2014 के बाद से पहला मौका है जब सत्या नडेला को 79.1 मिलियन डॉलर कम्पंसेशन (Compensation) दिया जाएगा. 2014 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद 84 मिलियन डॉलर वेतन के तौर पर दिया गया था.
गुरुवार को रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए सत्या नडेला के वेतन में की गई बढ़ोतरी की जानकारी सामने आई है. नडेला के वेतन में बड़ा हिस्सा परफॉर्मेंस बेस्ड स्टॉक अवार्ड्स ( Performance Based Stock Awards) का है जिसका वैल्यू 2024 में 71.2 मिलियन डॉलर है. पिछले साल 2023 में उन्हें परफॉर्मेंस बेस्ड स्टॉक अवार्ड्स के तौर पर 39 मिलियन डॉलर दिया गया था और उनका कुल वेतन 48.5 मिलियन डॉलर रहा था.
साल 2024 में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 28 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और गुरुवार 24 अक्टूबर, 2024 को कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.6 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) में कंपनी के निवेश करने और टेक्नोलॉजी के चलते रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़ा है. माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑफिस प्रोडक्ट्स (Office products) और एआई-पावर्ड कॉपीलॉट एसिसटेंट (AI-powered Copilot assistants) को एआई के साथ फोल्ड कर रही है जिसके लिए वो अपने कस्टमर्स से चार्ज करती है.
सत्या नडेला को 2024 में मिलने वाले कुल वेतन में 2.5 मिलियन डॉलर सैलेरी का हिस्सा है जो कि पिछले साल भी यही था. उन्होंने कैश बोनस (Cash Bonus) को घटाने की अपील की थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया. अगर उन्होंने ये अपील नहीं किया होता तो 10 मिलियन डॉलर उ्हें कैश बोनस मिलता. साल 2022 में नडेला को 10 मिलियन डॉलर बोनस के तौर पर मिला था जो 2023 में घटकर 6.4 मिलियन डॉलर और 2024 में घटकर 5.2 मिलियन डॉलर पर आ गया है.
10. Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज के बचे हैं सिर्फ 5 दिन, मेकर्स फिर भी नहीं सुलझा पा रहे 'झगड़ा', हो रहा दोनों का नुकसान!
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों की रिलीज नजदीक आ गई है. अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, लेकिन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है.
इसके अलावा, दोनों ही फिल्मों में किसे कितना स्क्रीन शेयर मिलेगा, इसकी भी जानकारी नहीं है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी है.
Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की एडवांस बुकिंग
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, ''सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3 में गतिरोध जारी है...अभी तक कोई एडवांस बुकिंग नहीं....दोनों की रिलीज 1 नवंबर 2024 को है सिर्फ एक हफ्ता बचा है. फिर भी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की स्क्रीन और शो एलोकेशन को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है. इन दोनों बड़ी फिल्मों के मच अवेटेड क्लैश में अभी तक एडवांस बुकिंग के कोई संकेत नहीं दिखे हैं. स्क्रीन शेयर को लेकर गतिरोध जारी है.''
किसे मिलेंगे कितने स्क्रीन, झगड़े का क्या होगा अंत?
दीवाली का मौका लगातार कई छुट्टियां लेकर आता है. ऐसे में बॉलीवुड हर साल बड़ी फिल्में इस मौके पर रिलीज कर उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भुनाना चाहता है. क्लैश की स्थिति में जिस फिल्म को जितनी ज्यादा स्क्रीन और शोज मिलते हैं वो दर्शकों तक ज्यादा पहुंचती हैं. ऐसे में इसका पॉजिटिव असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखता है.
लेकिन न तो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और न ही अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है. और न ही इन दोनों ही फिल्मों के स्क्रीन शेयर को लेकर स्थिति साफ है. दोनों ही फिल्में बड़ी होने की वजह से दोनों के मेकर्स अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाना चाहते हैं.
अब जब किस फिल्म को कितनी स्क्रीन मिलेंगी, यही क्लियर नहीं है तो एडवांस बुकिंग शुरू करना संभव नहीं है. इसका नुकसान दोनों फिल्मों को हो रहा है, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने से पहले एडवांस बुकिंग शुरू करती है, तो उसकी करोड़ों की टिकटें रिलीज से पहले ही बिक जाती हैं.
फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि थिएटर्स और फिल्म मेकर इस स्थिति को सुलझाने के लिए क्या फैसला लेते हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) का दरवाजा खटखटाया है. फिल्म के मेकर्स टी-सीरीज ने सिंघम अगेन के मेकर्स पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. आरोप है कि सिंघम अगेन के मेकर्स ज्यादा स्क्रीन हथियाना चाहते हैं. टी-सीरीज का कहना है कि दोनों ही फिल्मों को 50-50 प्रतिशत स्क्रीन्स मिलने चाहिए.
बता दें कि इसके पहले ऐसा ही एक मामला साल 2012 में हुआ था. तब अजय की सन ऑफ सरदार और शाहरुख की जब तक है जान एक साथ रिलीज हुई थीं. तब अजय देवगन ने शाहरुख खान और मेकर्स पर आरोप लगाए थे कि उनकी फिल्म की रिलीज के लिए ज्यादा स्क्रीन्स नहीं दिए जा रहे.
Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की स्टारकास्ट
सिंघम अगेन अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे बड़े चेहरों के साथ सिनेमाहॉल में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसमें इन दोनों स्टार्स का साथ देने के लिए दो मंजूलिका आई हैं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित. इनके अलावा, फिल्म में संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे बड़े चेहरे भी हैं, जिनकी मौजूदगी भर से कॉमेडी होती है.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment