दर्जनों गांवों के लोगों ने सड़क पर उतर कर जताया विरोध
चार घंटे तक सड़क जाम रहने से आवागमन पूरी तरह रहा ठप
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नारदीगंज :
शनिवार को बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने बस्ती बिगहा मोड़ के समीप एनएच 82 को घंटों जाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। तकरीबन चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम में वाहन पूरी तरह फंसे रहे। विरोध प्रदर्शन में बस्ती बिगहा, ओड़ो, महादेव बिगहा, कोसला, फतेहपुर समेत दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। नेतृत्व ओड़ो निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
एनएच 82 को जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। कई घंटों तक लगातार बिजली गुल रहती है। जिससे उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। हर उम्र वर्ग के लोग परेशान है। बच्चों का पठन-पाठन के साथ ही कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से फसल की समुचित सिंचाई नहीं हो पा रही है। लगातार बिजली कटौती में सुधार को लेकर कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार दर्जनों गांवों के ग्रामीण तकरीबन आठ बजे सुबह बस्ती बिगहा मोड़ के समीप सड़क पर उतर गए और जाम कर दिया। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम लगा रहा। जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा। तकरीबन चार घंटे सड़क जाम रहा। कई गाडियां जाम में फसी रहीं। जाम में फंसे लोग ग्रामीणों से रास्ता देने की अपील करते रहे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। सड़क जाम की खबर सुनकर नारदीगंज प्रभारी बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ मो. रईस आलम, एसआई कमलेश कुमार, बिजली विभाग के जेई नवीन कुमार और हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह वहां पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुट गए। काफी देर समझाने बुझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। जाम में शामिल लोग एक ही बात पर अड़े थे कि हमलोगों को एक नंबर फीडर से लाइन जोड़ा जाय। जिससे नारदीगंज बाजार को बिजली मिलती है। जब अधिकारियों ने एक नंबर फीटर से बिजली जोड़ने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम को हटाया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, संतोष सिंह, कैलाश प्रसाद यादव, विजय सिंह, अर्जुन यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post a Comment