केंद्र सरकार ने कैंसर के मरीजों को दी राहत, सस्ती होंगी 3 जरूरी दवाएं, एमआरपी कम करने के निर्देश

👉

केंद्र सरकार ने कैंसर के मरीजों को दी राहत, सस्ती होंगी 3 जरूरी दवाएं, एमआरपी कम करने के निर्देश


नई दिल्ली.
 दिवाली से पहले कैंसर मरीजों के लिए सरकार ने राहत की खबर दी है. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन प्रमुख दवाओं—ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुर्वालुमाब—की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) में कमी का आदेश दिया है.

सरकार का यह कदम आवश्यक दवाओं की सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है. वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी समाप्त कर दी है, और जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. यह नई दरें 10 अक्टूबर 2024 से लागू होंगी.

उत्पादकों को निर्देश दिया गया है कि वे एमआरपी कम करने के साथ-साथ डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को मूल्य परिवर्तन की जानकारी समय पर दें. इस कदम के माध्यम से सरकार ने किफायती दामों पर दवाओं की उपलब्धता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया है, जिससे कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post