रजौली में चोरी की 11 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

👉

रजौली में चोरी की 11 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार



शराब तस्करी में चोरी की बाइक का हो रहा था इस्तेमाल

एसडीपीओ के निर्देश पर मोहकामा में पुलिस ने की छापेमारी

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :

रजौली थाना क्षेत्र के मोहकामा गांव से पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो सौ लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। पकड़े गए लोगों में परमेश्वर बिगहा गांव निवासी वासुदेव राजवंशी का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और राजेंद्र राजवंशी का 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार शामिल है। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने रजौली थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहकामा गांव में शराब कारोबार में चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके आलोक में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने मोहकामा गांव में  छापेमारी की। गांव के विभिन्न घरों एवं आसपास के क्षेत्रों से चोरी की कुल 9 बाइक जब्त की गई। उन बाइकों को छिपाकर रखा गया था। जिसे खोज निकाला गया। छापेमारी कर वापस लौटने के क्रम में रास्ते में बाइक सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 100-100 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किए गए। एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में एसआई दशरथ चौधरी, पीएसआई रौशन कुमार के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे। गौरतलब है कि पूर्व में भी रजौली, सिरदला थाना क्षेत्र में चोरी की बाइकों को बरामद किया गया था। दरअसल, शराब तस्कर चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते हैं। ताकि शराब तस्करी के दौरान पुलिस के नजर आने पर बाइक को छोड़ कर भागा जा सके। इससे उन्हें पकड़े जाने का भी खतरा नहीं होता है। शराब कारोबारी चोरों से काफी कम कीमत पर चोरी की बाइक खरीदते हैं और धड़ल्ले से शराब कारोबार के दौरान इस्तेमाल करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post