ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, होगी कड़ी चौकसी

👉

ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, होगी कड़ी चौकसी



डीएम-एसपी ने दंडाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

दुर्गा पूजा 2024 को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनव धीमान ने डीआरडीए सभागार में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को सम्पन्न कराना है। सजग और सतर्क रहना है। भीड़ पर नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए 05 से अधिक स्थलों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं, जहां 24 घंटे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अनुपस्थित पाये जाने वाले दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। दशहरा पर्व के दौरान प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी। जुलूस और रावणवध की वीडियोग्राफी होगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विद्युत कर्मी को प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं दुर्गा पूजा अवधि के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि पानी के टैंकरों की समुचित व्यवस्था करेंगे ताकि मेलों में आये श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव हेतु आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे एवं अग्निशमन वाहन को हाई अलर्ट मोड में रखेंगे। सिविल सर्जन को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एम्बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ डॉक्टरों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जिले में 236 स्थलों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। पंडालों में सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी आयोजकों को लगाने का निर्देश दिया गया है। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने गाड़ियों के रूट के बारे में विस्तार से बताया। ड्रॉप गेट के आगे कोई भी वाहन नहीं जायेगा। भीड़ पर पैनी नजर रहेगी। बाइक से 24 घंटे गश्ती की जायेगी। छेड़-छाड़ एवं अश्लील हरकत करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। भीड़ वाले स्थलों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल मुस्तैद रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post