बिहार रणजी टीम में नवादा के ऋषि राज का चयन

👉

बिहार रणजी टीम में नवादा के ऋषि राज का चयन



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

बीसीसीआई द्वारा आयोजित सत्र 2024-25 के लिए बिहार रणजी टीम में नवादा के ऋषिराज का चयन हुआ है। सीनियर टीम के चयनकर्ता ने बिहार टीम की घोषणा की है। बिहार 11 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके पश्चात बिहार का मुकाबला बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं केरल के खिलाफ होगा। ऋषिराज नवादा से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं। ऋषिराज नवादा के वारिसलीगंज के रहने वाले हैं। वे पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इस वर्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी में भी ऋषिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधियों को धूल चटाया था। नवादा डीसीए के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि इस वर्ष  ऋषि राज शानदार फार्म में है एवं उनकी फिटनेस काफी अच्छी है। रणजी ट्रॉफी में ऋषि राज का प्रदर्शन अच्छा रहा तो भारतीय टीम में चयन का रास्ता आसान हो जाएगा। अगर बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करती है तो फिर से एक बार बिहार एलीट ग्रुप में ही रहेगी। बिहार पिछले साल प्लेट ग्रुप की चैंपियन टीम हुई थी, इसके पश्चात एलीट ग्रुप में खेलने का मौका मिला। ऋषिराज के बिहार रणजी टीम में चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, यशवंत सिन्हा, मनीष आनंद, सुरेश यादव, अभिषेक पांडे, अरुण यादव, मनीष गोविंद, आलोक मिश्रा, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार ने ऋषिराज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post