रजौली मरीजों की जान से खिलवाड़, दी जा रही एक्सपायरी दवा

👉

रजौली मरीजों की जान से खिलवाड़, दी जा रही एक्सपायरी दवा



प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली : 

रजौली अनुमंडलीय अस्पताल अपनी कुव्यवस्था को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। बावजूद महकमे के आलाधिकारी मौन साधे हुए हैं। ताजा मामला कुछ ऐसा है कि आप अस्पताल में इलाज कराने गए और आपने सतर्कता नहीं बरती तो लेने के देने पड़ सकते हैं। दरअसल रजौली बाजार निवासी सुनील कुमार की तबियत अचानक खराब हो गई थी।जिसके बाद गुरुवार को वे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ नवेदिता कुमारी ने स्वास्थ्य जांच के बाद दवा लिख दी। जिसके बाद मरीज सुनील कुमार  दवा लेने के लिए काउंटर पर गए। वहां से दवा लेकर घर पहुंचे और खाने के लिए दवा निकाली तो वह एक्सपायर निकली। दवा की उपयोग करने का समय सीमा समाप्त थी। 10 माह पूर्व ही समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। उसके बाद भी अनदेखी कर मरीज को एक्स्पायरी दवा धड़ल्ले से दी जा रही है।ऐसे में आखिर दवा खाने के बाद मरीज का तबियत बिगड़ी और कोई अनहोनी हो तो उसकी जिम्मेवारी किसकी है। लोगों ने  लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। विश्वास के नाम से बातचीत करते हुए सुनील कुमार ने बताया कि उनके पैर केनिचले हिस्से में इसी वजह से वह अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज करवाना चाह रहे थे। लेकिन अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा किए गए इलाज से वह संतुष्ट नहीं है।


Post a Comment

Previous Post Next Post