नवादा में पुलिस टीम पर किया गया हमला

👉

नवादा में पुलिस टीम पर किया गया हमला


112 की पुलिस के साथ जमकर की गई मारपीट


लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल


थानाध्यक्ष ने वीडियो की हुई पुष्टि



प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के पास का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। लोग बेरहमी से पुलिस के जवानों को पीट रहे हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि नारदीगंज के थानाध्यक्ष गिरीश प्रसाद के द्वारा कर दी गई है, बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो सोमवार का है। 112 की पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला किया था। जिसकी पहचान भी कर ली गई है, दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है। बताया जाता है कि 112 की पुलिस की गाड़ी जा रही थी तभी कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को गाली दी गई इसके बाद पुलिस गाड़ी रोक कर बदमाशों को कहा कि आप लोगों ने गाली क्यों दिया इसी दौरान बात बढ़ गई और फिर 112 की पुलिस ड्राइवर पर एक युवक के द्वारा थप्पड़ मार दिया जाता है और इसी दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है। तभी सभी लोग मिलकर पुलिस टीम पर टूट जाते हैं और फिर लाठी से मारना शुरू कर देते हैं। वीडियो में देखा जाता है कि 112 की पुलिस टीम के ड्राइवर शक्ति कुमार के साथ पहले मारपीट की गई और फिर 112 के ही पीटीसी दरोगा सत्यानंद कुमार के साथ भी मारपीट की गई वहीं महिला पुलिस कर्मी ममता कुमारी के साथ भी मारपीट किया गया है। गुरुवार की देर शाम इंटरनेट मीडिया पर इस वीडियो को काफी तेजी से वायरल किया गया है। जहां वायरल वीडियो की छानबीन के बाद पता चला कि या वीडियो नवादा का है नारदीगंज थाना क्षेत्र का वीडियो है। बदमाशों का हौसला इस कदर बुलंद देखने को मिला है कि पुलिस टीम पर भी अब हमला दिनदहाड़े करना शुरू कर दिया है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकि आरोपित व अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post