जंगल में युवक का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या का आरोप

👉

जंगल में युवक का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या का आरोप



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़का कोलवा सरपटवा जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोविंदपुर डीह निवासी स्व. रामविलास राजवंशी के पुत्र राजन राजवंशी के रूप में की गई है। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। इधर, लोगों के बीच चर्चा है कि शराब कारोबार में वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मृतक के भाई सत्येंद्र राजवंशी ने बताया कि बुधवार की रात राजन अपनी पत्नी शोभा देवी को यह कहकर निकला था कि वह काम करने जा रहा है। वह प्राइवेट काम किया करता था। अगले दिन गुरूवार को जंगल में शव होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हालांकि उन्होंने घटना के कारणों के बारे में नहीं बताया। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की। फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस ने घटनास्थल के समीप पहाड़ व जंगल की तलहटी से शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री व उपकरण, बाल्टी, गैलन, टांगी, चप्पल, जूता आदि बरामद किया है। घटनास्थल पर शराब की भट्ठी भी पाई गई। प्रथम दृष्टया अवैध चुलाई शराब निर्माण में लेवी व आपसी प्रतिद्वंदिता में मारपीट की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि कुछ हथियारबंद लोग शराब चुलाई वाली जगह पर पहुंचे जहां राजन और उसका साथी मौजूद थे। इसी क्रम में लेवी की मांग की गई और विरोध करने पर मारपीट हुई। राजन के साथी वहां से भाग निकले। पुलिस ने मृतक की पत्नी व अन्य लोगों से लंबी पूछताछ की। राजन के दोनों घायल साथियों चंदन मांझी व पप्पू राजवंशी से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में अहम सुराग मिलने की बात सामने आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post