होंडा सिटी कार से 215 लीटर महुआ शराब जब्त, एक धराया

👉

होंडा सिटी कार से 215 लीटर महुआ शराब जब्त, एक धराया


प्रतिनिधि विश्वास के नाम में


सकौर:

सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने गुरूवार की सुबह छापेमारी कर लखौरा मोड़ के समीप एक लग्जरी कार से देसी महुआ शराब बरामद की। मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान रसलपुरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है। 

थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि होंडा सिटी कार से शराब लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद शराब परिवहन कर रही कार को पकड़ने के लिए लखौरा मोड़ के समीप जाल बिछाया गया। मोड़ के पास कार पहुंचते ही उसे रोका गया और तलाशी ली गई। इस दौरान प्लास्टिक में भरी 215 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। तत्काल कार व शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बुधवार की रात मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे तस्कर पर चौकीदार की नजर पड़ गई। चौकीदार को देख बाइक सवार शराब से भरे बोरे को फेंक कर भाग निकला। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो 70 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग कांड दर्ज किया गया है। शराब धंधेबाज अजित कुमार को जेल भेज दिया गया है। शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस काफी प्रयासरत है।   

---------

जंगल के समीप शराब के साथ एक गिरफ्तार

रोह। रूपौ थाना क्षेत्र के सुम्भा पहाड़ के समीप पुलिस ने छह लीटर देसी शराब के साथ जैला गांव निवासी अनिल यादव उर्फ नागो यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस जंगल की तरफ तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान मिली सूचना पर धंधेबाज को शराब के साथ दबोच लिया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया।

-------

56 लीटर शराब जब्त, बाइक चालक गिरफ्तार

सिरदला। पुलिस ने सिरदला थाना क्षेत्र के झगड़ी बिगहा मोड़ से एक मोटर साइकिल पर लदा 56 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित परना डाबर थाना क्षेत्र के भीतिया गांव का राकेश कुमार बताया गया है। थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post