मतदान केंद्रों का किया गया युक्तिकरण, बदले गए कई बूथ

👉

मतदान केंद्रों का किया गया युक्तिकरण, बदले गए कई बूथ



डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक में दी जानकरी 

नवादा 

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। डीएम ने बताया कि मानक 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर युक्तिकरण का कर लिया गया है, जिसमें 237-नवादा विधान सभा में बूथ संख्या-314 पटेल भवन के दायां भाग के उत्तरी भाग, 329-नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सूर्यमंदिर नवादा मध्य भाग, 348-उर्दू प्राथमिक विद्यालय, अंसार नगर, नवादा का कार्यालय शामिल है। साथ ही जीर्ण-शीर्ण भवन वाले मतदान केंद्रों को नए भवन में स्थानांतरित किया गया है, जिसमें 238-गोविंदपुर विधान सभा में बूथ संख्या-38 मध्य विद्यालय रोह, पूर्वी भाग, 39-मध्य विद्यालय रोह पश्चिमी भाग शामिल है। प्रखंड कौआकोल में बूथ संख्या-219 प्राथमिक विद्यालय बारावाडीह उत्तरी भाग, 220-प्राथमिक विद्यालय बर्वाडीह दक्षिणी भाग, 300-डा. भीमराव अम्बेदकर भवन प्रखंड परिसर कौआकोल बूथों का परिवर्तन किया गया। साथ ही बताया गया कि प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची आयोग को उपलब्ध कराया जाना है। प्रस्तावित सूची पर उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा सहमति दी गई। बैठक में विभिन्न दलों से जुड़े लोग व अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post