स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत जिले में होंगे कई कार्यक्रम

👉

स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत जिले में होंगे कई कार्यक्रम



14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान 

स्वच्छ भारत दिवस पर 02 अक्टूबर को भी होगा कार्यक्रम

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा

समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) अभियान की सफलता को लेकर बैठक की। जिलाधिकारी ने 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत नवादा जिला में गतिविधियां आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तीन पिलर्स हैं- स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर। उन्होंने बताया कि इस अभियान को विभिन्न पहलुओं के माध्यम से सफल बना सकते हैं। स्वच्छता की भागीदारी अन्तर्गत शपथ, एक पेड़ मां के नाम, मैराथन दौड़, ग्राम सभा, स्वच्छता संवाद, कला, शिक्षा सार्वजनिक प्रदर्शन, दिवार पेंटिंग, स्पोर्टस आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके तहत तिथिवार गतिविधि निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 सितंबर को सार्वजनिक स्थल, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, हाईवे आदि स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 20 सितंबर को जिला, प्रखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता दौड़, साइक्लॉथॅन, स्वच्छता खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार 21 सितंबर को विद्यालय स्वच्छता दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता कॉलेजों में स्वच्छता बूथ क्लब की स्थापना की जायेगी। 22 सितंबर को नदी, तालाबों, नहर, आहर, पईन आदि जल श्रोतों की सफाई एवं एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 28 सितंबर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित करना है। साथ ही ग्राम स्वच्छता उत्सव में गांव के लोगों, लोक कलाकारों, स्वच्छता कर्मियों द्वारा कला का प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता चैम्पियन एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही ग्राम सभा का आयोजन कर अभियान में सक्रिय योगदान देने वालों का आभार प्रकट किया जायेगा। गांव को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलायी जायेगी। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि साफ-सफाई के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण पर भी विशेष बल देने की आवश्यकता है। मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post