प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नगर थाना क्षेत्र के गोनावां डाक स्थान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पत्रकार के भाई की मौत हो गई। मृतक 52 वर्षीय जीवन कुमार नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी स्व. अवध बिहारी सिंह के पुत्र थे और एक टीवी चैनल के पत्रकार श्याम सुंदर सिंह के सगे भाई थे। बताया जाता है कि वे अपनी बोलेरो से कहीं जा रहे थे। इसी बीच गोनावां में डाक स्थान के समीप गाड़ी से उतरे, तभी किसी वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे वे अचेत होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इधर, घटना की जानकारी पाते ही हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, पूर्व विधायक अनिल सिंह समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंच गए और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाबत जिले के कई पत्रकारों ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
Post a Comment