राजद की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

👉

राजद की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

सद्भावना चौक स्थित राजद कार्यालय में एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव एवं संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी हुमायूं अख्तर तारिक मौजूद रहे। उन्होंने विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है। जिले के सभी पांचों विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाना है। 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ कमेटी से लेकर पंचायत, प्रखंड के साथ जिला कमेटी को और मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 17 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बताना है। साथ ही वर्तमान एनडीए सरकार की खामियों को उजागर करना है। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि हर मोर्चे पर सरकार विफल है। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी को भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव में राजद की सभी पांचों सीटों पर जीत होगी। बैठक को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं मोतिहारी जिला प्रभारी श्रवण कुशवाहा ने भी संबोधित किया। मौके पर पिंकी भारती, सीताराम चौधरी, राजदेव यादव, राजकुमार यादव, नीलम पासवान, प्रेमा चौधरी, निक्की सिंह, इंजीनियर केबी यादव, नितिन राज यादव, चंदन चौधरी, रेखा देवी, आशा, बबलू यादव, विश्वजीत घोष, उमेश शर्मा, नंदकिशोर यादव, मुकेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post