प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि पक्षकारों को सुलह के आधार पर 950 वादों का निष्पादन किया गया। जिला जज आशुतोष कुमार झा, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, प्रभारी पदाधिकारी बैंक शाखा नवीन कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिला जज ने बताया कि लोक अदालत से कोई भी निराश होकर पक्षकार नहीं लौटे। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य स्पष्ट है कि बिना फीस के सुलह एवं बातचीत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो। सचिव ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय के बोझ को कम करने का सरल तरीका है। इस लोक अदालत में सभी वादों का सुलहनीय तरीके से निष्पादन किया जाता है एवं कोई भी वादी-प्रतिवादी निराश नहीं लौटते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय योग्य न्यायालय आधारित कुल 289 मामले का निष्पादन किया गया तथा प्री लिटिगेशन के 661 वित्तीय के मामले का निष्पादन किया गया। इस प्रकार व्यवहार न्यायालय में कुल 950 मामले का निष्पादन किया गया।
Post a Comment